बेगूसराय। फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती फिर हुआ प्यार, फिर साथ जीने मरने की कसमें खाकर कर ली शादी और फिर हुई प्रेमिका अपने प्रेमी संग हो गई फरार। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-सात के पश्चिमी क्षेत्र से प्रेमी एवं प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।
बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष राम बच्चन सिंह ने बताया कि रांची पुलिस के द्वारा सूचना मिली की डोरंडा थाना कांड संख्या-23 का फरार अभियुक्त रांची से बरौनी ट्रेन के माध्यम से गया है। सूचना के आलोक में जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची निवासी 17 वर्षीय रूनी खातून एवं समस्तीपुर जिला के खानपुर निवासी 20 वर्षीय चंदन कुमार को प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से दोनों में दोस्ती हुई और बात शादी करने तक पहुंची। इसी दौरान पानीपत में काम करने वाला प्रेमी रांची पहुंचा तथा प्रेमिका को लेकर बरौनी जंक्शन पहुंचा। जहां से देर शाम में बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन से जाने की फिराक में था। लेकिन, जीआरपी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना रांची पुलिस को दी गई है। साभार हि.स।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें