प्रधानमंत्री आवास की जिओ टैगिग करने गए सचिव को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

प्रधानमंत्री आवास की जिओ टैगिग करने गए सचिव को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गांव के सचिव ने निलंबित ग्राम रोजगार सेवक पर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए रविवार की देर शाम पुलिस को तहरीर दी।

वह जिओ टैगिग करने के लिए धरवां गांव गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। करंडा थाना के अनापुर सरया गांव निवासी ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप यादव धरवां गांव में सचिव पद पर तैनात हैं। उन्होंने ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह रविवार को ग्राम पंचायत धरवां में प्रधानमंत्री आवास की जिओ टैगिग के लिए गए थे। साथ में शमशेर भी थे। जिओ टैगिग करते हुए सुदामा बिंद के घर पहुंचे। वहां निलंबित ग्राम रोजगार सेवक संतोष बिंद पहुंचा और सरकारी कार्य न करने के लिए के लिए धमकी देने लगा। समझने पर अभद्रता किया एवं राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। साथ ही मारपीट और गाली गलौज किया करने के साथ जान से मारने की धमकी दिया। जब मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो मोबाइल भी तोड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि निलंबित ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने