आगरा । जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आगरा जनपद में एक महिला ने अपने पति को करंट लगाकर मार डाला। इतना ही नहीं पति की हत्या करने के बाद दो दिनों तक महिला उसके शव के साथ सोई रही।
बाद में जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उसने खुद पुलिस को फोन करके पति की हत्या करने की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। उसके बाद पुलिस ने पति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
यह पूरी घटना आगरा जनपद के सदर क्षेत्र के नगला कछ्यिान की है। यहां नीरज नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी प्रीति कुशवाहा और दो बच्चों के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था। पुलिस को फोन करके पत्नी ने बताया कि मेरा पति नीरज शराब पीने का आदी था और प्रतिदिन शराब पीकर घर आता था और मारपीट करता था।
महिला ने यह भी कहा कि 2 दिन पहले उसका पति शराब पीकर घर आया उसके बाद उसने उसके पैर में बिजली के तार बांधकर करंट लगा दिया। करंट लगने के चलते उसके पति की मौत हो गई। उसके बाद दो दिनों तक वह कमरे में उसके शव के साथ सोई रही।
सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल वहां पहुंची उसके बाद महिला ने बेड के नीचे पड़ा पति का शव दिखाया। कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मृतक के पैरों में इलेक्ट्रिक शॉक के निशान हैं। पत्नी ने करंट लगाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पत्नी से पूछताछ की जा रही है। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें