श्रीमती अरुणा शर्मा कौशल विकास केंद्र का हुआ उद्घाटन,छात्रों की मनमोहक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

श्रीमती अरुणा शर्मा कौशल विकास केंद्र का हुआ उद्घाटन,छात्रों की मनमोहक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

रामनरेश प्रजापति, जौनपुर

मड़ियाहूं (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्वामी रामनरेश परमहंस इंटर कॉलेज सारंगडीह बुद्धिपुर में मंगलवार को श्रीमती अरुणा शर्मा कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता, उद्योगपति ,सदस्य स्क्वायर बोर्ड एवं सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य चित्रसेन सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप  प्रज्ज्वलन ,पूजा -अर्चना एवं माल्यार्पण करके किया गया।मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्रम,मोमेंटो देकर एवं माल्यार्पण  करके भव्य स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने श्रीमती अरुणा शर्मा कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया ।विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल व समूह नृत्य ,भाषण आदि प्रस्तुत किए गए।नन्हे मुन्ने बच्चों ने अत्यंत मनमोहक एवं शानदार कार्यक्रमों  की प्रस्तुति द्वारा समां बांध दिया।श्रोता एवं दर्शक भाव विभोर हो उठे।

मुख्य अतिथि ने  विद्यालय द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की सराहना की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  इस कौशल विकास केंद्र से  रोजगार का सृजन होगा। कौशल के विकास एवं रोजगार से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना साकार होगी।युवाओं के रोजगार में संलग्न होने से एक सशक्त भारत का निर्माण होगा। बिना रोजगार के समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। उन्होंने  रोजगार परक शिक्षा को समय की जरूरत बताया।

विशिष्ट अतिथि उ.प्र.मा.शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि कौशल विकास केंद्र की स्थापना से युवाओं में कौशल का विकास होगा।बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ- साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान युवाओं के लिए जरूरी बताया।उन्होंने ग्रामीण शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब हम गरीबों, पिछड़ों ,दलितों और समाज  के हर प्रकार से पिछड़े लोगों के बच्चों को शिक्षित करेंगे।उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विषय के गोल्ड मेडलिस्ट रामनरेश प्रजापति  का   अंगवस्त्रम,माल्यार्पण एवं स्मृति  चिन्ह भेंट करके स्वागत हुआ। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताया। अपने विचार में कहा कि समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में  युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की पत्रकारिता में भागीदारी से ही देश का उत्थान हो सकता है।

आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन  पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र वर्मा ने किया। समारोह की अध्यक्षता  सनातन रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी चेंबूर मुंबई के सचिव नरेंद्र कुमार शर्मा तथा संचालन अखिलेश वर्मा ने किया ।हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह व मेडल देकर  सम्मानित किया गया।इस अवसर पर  समाजसेविका सावित्री सिंह, दीपक शर्मा,अंजू श्री शर्मा, सुषमा  बंसारी,कोषाध्यक्ष महंत स्वामी  रघुनाथ दास जी महाराज, प्रबंधक महंत स्वामी घनश्याम दास जी महाराज, विवेक सिंह, अभिषेक पांडेय,भोलानाथ पटेल, राम हरख पटेल,संतराज पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने