जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब उनके हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से बात कर रहे थे. इसके बाद अचानक उन्होंने गोलियां चलाईं.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है. फिलहाल इस हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
जानकारी मिली है कि कुल तीन हमलावर स्कूटी पर बैठकर वहां आए थे. उन्होंने कहा था कि उनको गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वे कमरे में गए और करीब 10 मिनट बैठकर वहां बात की. इसके बाद ये गोलीकांड हुआ. गोलियां चलने के बाद गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की. इस क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हो गई है. उसका नाम नवीन शेखावत बताया गया है.
वीडियो में क्या दिख रहा
हत्याकांड से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. पहले सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं. उनके सामने तीन लोग बैठे थे. वहीं एक शख्स खड़ा था. बातचीत के दौरान ही अचानक से सामने बैठे दोनों लोगों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी.
हत्याकांड से जुड़ा दूसरा वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो उस घर के बाहर लगे कैमरे का है जहां हत्या हुई. इसमें दिख रहा है कि अंदर हुए गोलीकांड के बाद बाहर खड़े गार्ड सतर्क हो जाते हैं. लेकिन फिर गोली से बचने के लिए वे साइड हो जाते हैं. इस दौरान तीनों हत्यारे भागने लगते है. इस दौरान एक को गार्ड की गोली लगती है, जिससे वह वहीं गिर जाता है. वहीं बाकी दो भाग जाते हैं। साभार आज तक।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/rajput_of_india/status/1731983879555485818?t=sKjXq9qm8yxG58BqJi5jeg&s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें