स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों को किया गिरफ्तार

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों को किया गिरफ्तार

जींद। सफीदों रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एडीजीपी स्पेशल स्टाफ की टीम ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं व युवकों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

एडीजीपी स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि शहर के सफीदों रोड पर गोल्डन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। इस सूचना पर डीएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां पर एक पुलिस कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा। जहां पर काउंटर पर स्पा सेंटर का मैनेजर बैठा हुआ मिला और उससे रुपये देकर सौदा तय हो गया। उसने रुपये देते ही टीम ने इशारा कर दिया और छापेमारी की। जहां पर एक युवक व महिला आपत्तिजनक हालात में मिली, जबकि सेंटर पर पांच अन्य महिलाएं मिली। पुलिस ने स्पा सेंटर से छह महिलाओं को हिरासत में लेकर उनको महिला थाना पुलिस को सौंप दिया। स्पा सेंटर के मैनेजर व एक अन्य युवक को सिविल लाइन थाना पूछताछ कर रही है। डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। सेंटर से छह महिला व दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

शहर में जगह-जगह चल रहे स्पा सेंटर

शहर में जगह-जगह पर स्पा सेंटर चल रहे हैं, लेकिन इन पर स्थानीय पुलिस की नजरें काफी दयालू होने के कारण यहां पर कार्रवाई न के बराबर ही होती है। जिसके चलते पिछले लगभग छह माह में स्थानीय पुलिस ने एक भी स्पा सेंटर पर इस तरह के मामले को उजागर नहीं किया। इसके विपरीत बीते कुछ दिन पहले भी एडीजीपी की टीम ने ही एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर भंडाफोड़ किया था। साभार ए.यू।

फाइल फोटो,Demo Pic

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने