महिला टीचर ने पांचवीं कक्षा की छात्रा की बेरहमी से की पिटाई,वीडियो वायरल होने पर नोटिस जारी;देखे वीडियो

महिला टीचर ने पांचवीं कक्षा की छात्रा की बेरहमी से की पिटाई,वीडियो वायरल होने पर नोटिस जारी;देखे वीडियो

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बघरा कंपोजिट विद्यालय का एक 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक महिला टीचर पांचवीं कक्षा की छात्रा को बेरहमी से पीट रही है। बीएसए ने इसका संज्ञान लेते हुए महिला शिक्षामित्र के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि तीन दिन में साक्ष्यों के साथ इस मामले में स्पष्टीकरण दें, अन्यथा आपकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। दरअसल, इस वीडियो में महिला शिक्षामित्र पांचवी की छात्रा को टॉर्चर करते दिख रही है। साथ ही साथ ही गाली-गलौज भी कर रही है।

स्कूल की महिला कर्मचारी ने बनाया वीडियो

जिस समय महिला शिक्षामित्र पांचवीं की छात्रा को पीट रही थी। उसी समय विद्यालय की ही एक दूसरी महिला कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया। इसके बाद बीएसए ने मामले में तत्काल एक्‍शन लेते हुए महिला शिक्षामित्र के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। ध्यान रहे, इससे पहले भी मुजफ्फरनगर की महिला टीचर ने छात्र को टॉर्चर किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें शिक्षिका ने बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ मरवाए थे। उस टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक्शन भी लिया था। साथ ही स्कूल को भी उस समय सील कर दिया गया था। साभार पत्रिका।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/imayankindian/status/1737659667130818715?t=87uqi08PgC1I-qRb5JNevA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने