जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में सराफा व्यवसायी उमेश सेठ की गोली मारकर हत्या व लूट करने के मामले में रविवार को पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, हल्का दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मृतक के भाई गिरीश सेठ की तहरीर पर तीन अज्ञात बाइक सवार पर हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के खुलासे के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया भी है। रविवार को फतेहगंज बाजार पूरी तरह से बंद रहा। बाजार से लेकर गांव तक प्रशासनिक अमला व फोर्स तैनात रही।
![]() |
फाइल फोटो |
फतेहगंज बाजार में सराफा व्यवसायी उमेश सेठ का शव रविवार की भोर में पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो नाराज परिजन अंत्येष्टि को तैयार नहीं थे। जानकारी पर पहुंचे अतिरिक्त एसडीएम सुनील कुमार भारती व एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार ने परिजनों को सुरक्षा देने व आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर अंत्येष्टि के लिए ले गए। उधर दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा, एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय, सीओ मछलीशहर अतर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। इन्होंने व्यवसायी उमेश की फतेहगंज बाजार स्थित प्रिंसी ज्वेलर्स की दुकान के बगल के किराना की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई। इस अंदेशा से कि आरोपी पहले रेकी के लिए आए होंगे। इसके अतिरिक्त उक्त बाजार में लगे अन्य सीसी कैमरों की जांच की गई। फतेहगंज बाजार बंद रहने को देखते हुए एहतियातन बाजार में मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, सिकरारा, बक्शा, लाइनबाजार, अन्य थानों की फोर्स लगाकर सतर्कता बरती गई। अंत्येष्टि स्थल पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह व एमएलसी बृजेश सिंह भी साथ गए। उधर, पत्नी वंदना व बेटा प्रिंस, बेटी प्रिंसी, मां जड़ावती रो-रोकर बेसुध हो जा रही हैं।
घटना में लापरवाही बरतने के मामले में थानाध्यक्ष बक्शा विवेक तिवारी, हल्का उपनिरीक्षक महेंद्र यादव व दो हल्का सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। -डा.अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक। साभार ए यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें