शाहिद खान,जौनपुर
जौनपुर। बक्शा के आदर्श इंटर कॉलेज शम्भूगंज से सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों पर विदाई समारोह आयोजित किया गया विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय के सभागार में की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस मौके पर आदर्श इंटर कालेज शम्भूगंज से सेवानिवृत हुए सहकर्मी मकबूल अली को माला पहनाकर व बुके भेंटकर सभी अधिकारी,कर्मी, व शिक्षकों ने सम्मानित किया। साथ में अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया। उनके कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। शिक्षकों ने कहा एक सहकर्मी के रूप में हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे। बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहे। उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा। शिक्षकों ने भी उनके कार्य की सरहाना करते हुए कहा आज एक अच्छे सहकर्मी की सेवा से मुक्त हो गए। जिन्होंने अपने सेवा काल में कार्य क्षमता का बेहतर परिचय दिया। वहीं कॉलेज के प्रवक्ता श्री श्रद्धानंद श्रीवास्तव जी ने कहा की कालेज में उनकी सेवा समाप्त हो गई। सेवाकाल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण में रहेगा। उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी, कर्मी व शिक्षकों को धन्यवाद कहा। इस अवसर प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, उमाशंकर सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, अजय प्रताप सिंह, श्रद्धानंद श्रीवास्तव, जय हिंद यादव, विनोद कनौजिया, नीरज, कमलेश, सुशील कुमार सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें