अजब गजब। जब भी लोग साड़ी पहनकर घूंघट काढ़े महिलाओं को देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि वो शर्मीली, डरने वाली और समाज से दबकर रहने वाली औरत होंगी. पर भारतीय नारी अपनी परंपराओं को अपनाते हुए भी निडर और बेखौफ रहना जानती हैं.
इस बात का सबूत एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बुलेट (Indian Woman riding bullet video) चलाते नजर आ रही है, वो उसे देखने से लग रहा है कि वो ग्रामीण परिवेश की है. इंस्टाग्राम अकाउंट @sona_omi पर कुछ वक्त पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें दो औरतें बुलेट चलाती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दोनों महिलाओं का देसी (Desi bhabhi riding bullet video) अवतार देखने को मिल रहा है. बुलेट एक भारी गाड़ी होती है, उसपर संतुलन बनाना अच्छे अच्छों के लिए मुश्किल होता है. पर वीडियो में इस महिला ने जैसा संतुलन बनाया है, वो देखकर उसकी तारीफ करना बनता है.
रोड पर बुलेट चलाती दिखीं औरतें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं बुलेट पर बैठी हैं. वो पारंपरिक लिबास में नजर आ रही हैं. उनके माथे पर मांग टीका है, सिर पर घूंघट है, और ऐसी पोषाक में वो बुलेट दौड़ा रही हैं. पीछे वाली महिला ने एक ओर पैर किया हुआ है, जबकि बाइक चला रही महिला बिल्कुल दबंग अंदाज में बाइक पर बैठी है और उसे चला रही है. कैमरे को देखकर दोनों मुस्कुरा भी रही हैं, उन्हें देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि दोनों गाड़ी चलाने में जरा भी संकोच कर रही हैं या घबरा रही हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि हमारी लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. वहीं एक ने कहा कि देश की औरतें इस तरह से खूब तरक्की करें. एक ने कहा कि साथ में हेलमेट होता तो और भी अच्छा होता. एक ने कहा कि ऐसी महिलाओं पर गर्व होता है. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/CkchiiPAyPV/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें