जौनपुर। जिले की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व डिप्टी सीएम वृजेश पाठक की मौजदूगी में सदस्यता ग्रहण करने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी छा गयी। मालूम हो कि अब तक कुंवर वीरेन्द्र समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। सपा सरकार में चेयरमैन यूपीसीएलडीएफ (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) भी रहे। सपा में शिवपाल यादव के काफी करीबी थे। सिकरारा विकास खंड के टेकारी गांव निवासी कलक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे स्व.लालजी सिंह के ज्येष्ठ पुत्र कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का दामन थामकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में काम करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। दो बार एमएलसी रहे कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूदा समय में जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन हैं। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें