बिजनौर । जिले में नूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर भीड़ गई और युवती के परिजन भी पहुंच गए। खास बात यह है कि इस दौरान दोनों की शादी करा दी गई।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी प्रेमी युगल में पिछले कुछ दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार शाम को प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया।
वहीं, मामला पुलिस की जानकारी में पहुंचने पर दोनों के परिजनों से बातचीत कर समझौता कराने के प्रयास किए गए। इसके बाद आनन-फानन युवती के परिजनों ने दोनों के फेरों की रश्म करा दी। लेकिन युवक के परिजनों ने उसे नाबालिग बताते हुए इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें