पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट,राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट,राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज

गाजीपुर। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस मुलाकात की तस्वीर भी मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट की गई है, जिसे लेकर सियासी गलियारे में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

पूर्व सांसद ने वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए। लेकिन, उनकी नजदीकियां सत्ताधारी दल की ओर इन दिनों बढ़ी हैं। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की थी। फिलहाल, वो अभी किसी दल में नहीं हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने