जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में सराफा व्यापारी उमेश सेठ की लूटकर हत्या के मामले में मंगलवार की देर रात सुजियामऊ चुरावनपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी।
इसमें लूट हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दो बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी, एक मास्टर माइंड भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। घटना में शामिल एक बदमाश अभी भी फरार है।
थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सराफा व्यवसायी लूट हत्याकांड से पहले बदमाशों ने घटना की रेकी भी की थी। सबसे पहले घटना का मुख्य मास्टरमाइंड मणि यादव निवासी किडवारी मड़ियाहूं ने शुभम यादव निवासी सरायरेचंद व विकास यादव निवासी खरौना बक्शा के साथ फतेगंज बाजार में आकर गया था। जिसके बाद बदमाशों ने तीन-चार बार बाजार व रास्ते को देखा। घटना के दिन मणि यादव खुद न आकर बल्कि शुभम यादव, विकास यादव के साथ अजय यादव निवासी चकमोलनापुर बक्शा को भेजा था। घटना के बाद से सभी फरार चल रहे थे। मंगलवार की शाम मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शुभम, विकास व मणि यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में संलिप्त चौथा बदमाश अजय यादव अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। साभार ए यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें