बलिया। जिला कारागार में बंदियों के पास से मोबाइल मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर जेल के दो बंदियों के पास से मोबाइल बरामद हुए हैं। इस प्रकरण में जेलर की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
जेलर राजेंद्र सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि जेल के बैरक संख्या चार की तलाशी ली गई तो विचाराधीन बंदी नरहीं थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द निवासी सुनील राजभर व गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पावपट्टी खास निवासी नरेंद्र उर्फ लाला राजभर के पास से मोबाइल बरामद हुआ। दोनों ने मोबाइलों को बिस्तर में छिपाकर रखा था। जेलर ने पुलिस को बताया है कि सुनील को नरहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट में चालान किया था। वह 24 सितम्बर 2023 से जिला कारागार में निरुद्ध है। इसी प्रकार रसड़ा कोतवाली में दर्ज हत्या के मुकदमे में आरोपी नरेंद्र उर्फ लाला तीन जून 2023 से विचाराधीन बंदी के रूप में निरुद्ध है। जेलर ने बरामद मोबाइलों को भी पुलिस को सौंपा है तथा उनके कॉल डिटेल की जांच करने का अनुरोध किया है। इसके पूर्व डकैती व हत्या के प्रयास के मामले में जेल में निरुद्ध बैरिया थाना क्षेत्र के नेका राय के टोला निवासी बंदी धर्मेंद्र वर्मा के पास से मोबाइल बरामद हो चुका है। इस मामले में भी जेलर ने एफआईआर दर्ज कराया है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें