कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट कांड के आरोपियों की पेशी,सजा का ऐलान

कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट कांड के आरोपियों की पेशी,सजा का ऐलान

जौनपुर। श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट कांड के मामले में शुक्रवार को जिला अदालत में दो आरोपियों को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. सजा का ऐलान अगली सुनवाई में 2 जनवरी 2024 को किया जाएगा.

कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दो आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. एक घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई में दोनों आरोपी आतंकी सहमे दिखाई दिए.

आपको बता दें कि 28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी विस्फोट कांड हुआ था. विस्फोट कांड में 12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पांच दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने आज फैसला सुनाया. बम रखने वाले आरोपी हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन निवासी बांग्लादेश एवं विस्फोट कांड में सहयोगी आरोपी नफीकुल विश्वास को जौनपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया.

28 जुलाई सन 2005 से चली आ रही श्रमजीवी विस्फोट कांड में आज जौनपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. 46 गवाहों की पेशी की बाद आंध्र प्रदेश की जेल में बंद हिलाल और नफीकुल विश्वास को पुलिस कोर्ट में पेश कर चुकी थी. श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में जब विस्फोट कांड हुआ था, उस वक्त ट्रेन पटना से नई दिल्ली जा रही थी. जौनपुर व सुल्तानपुर सीमावर्ती के बीच हरपालगंज और कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के बीच में विस्फोट कांड हुआ था. जिस वक्त ट्रेन में विस्फोट हुआ, तो ट्रेन अपने समय से काफी लेट चल रही थी. अन्यथा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने