मरीजों के देखभाल करने के बजाय नर्सों की मस्ती, कम्प्यूटर पर फिल्मी गीत, दो बच्चों की मौत,देखे वीडियो

मरीजों के देखभाल करने के बजाय नर्सों की मस्ती, कम्प्यूटर पर फिल्मी गीत, दो बच्चों की मौत,देखे वीडियो

गोपालगंज। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गृह जिला गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में रात में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं. प्रसूति वार्ड में गर्भवती महिलाओं का इलाज नर्सों के भरोसे छोड़ दिया जाता है.

लेकिन, नर्सें भी रात में अपनी डयूटी पर मरीजों की देखभाल करने में बजाय सरकारी कार्य के लिए लगे कंप्यूटर पर यूट्यूब से फिल्मी गाने देखने में व्यस्त नजर आ आईं. ये हाल तब है जब बीते 24 घंटे में दो नवजात की मौत हो गई है.

सर्द रात में बेड फुल होने पर कई मरीज और उनके अटेंडेंट को फर्श पर ही सोकर रात गुजारनी पड़ी. गर्भवती मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कंबल तक नहीं दिया गया. ऐसे में इन मरीजों का सुध लेने वाला कोई नहीं दिखा.

ऐसे में सवाल उठ रहा है किइतने बड़े मॉडल सदर अस्पताल रात में महिला डॉक्टर क्यों नहीं रहती हैं.जिलेभर से आईं गर्भवती महिलाओं का इलाज किनके भरोसे छोड़ दिया जाता है.

इलाज में लापरवाही से मरीजों की मौत होने पर कौन जिम्मेदार होगा. स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल की व्यवस्था में क्यों नहीं सुधार ला रहे हैं. ये सवाल अब लोग अस्पताल प्रशासन से कर रहे हैं. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇 :1
https://twitter.com/News18Bihar/status/1734130399079547037?t=pJCYNVrpv9Kv6HQwOJmFig&s=19

देखे वीडियो 👇:2
https://twitter.com/News18Bihar/status/1734421830004621391?t=Harb98RtA3ynnqPy6EJIuA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने