समाजवादी पार्टी के विधायक सहित चार कॉलोनाइजरों को ध्वस्तीकरण नोटिस,अवैध प्लाटिंग का मामला

समाजवादी पार्टी के विधायक सहित चार कॉलोनाइजरों को ध्वस्तीकरण नोटिस,अवैध प्लाटिंग का मामला

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए जमीन की अवैध प्लाटिंग करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है।

विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने पर सिरसागंज के सपा विधायक सहित चार कॉलोनाइजरों को ध्वस्तीकरण नोटिस थमा दिए हैं।

फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने सिरसागंज के सपा विधायक सर्वेश यादव को शिकोहाबाद में विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए ही आवास विकास कॉलोनी के पास नौशेरा गांव पर करीब 12 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य किए जाने पर प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण को लेकर नोटिस जारी किया है। सपा विधायक के साथ उपरोक्त मामले में भूरी सिंह निवासी मेला वाला बाग शिकोहाबाद को भी नोटिस जारी हुआ है।

इसके अलावा शिकोहाबाद क्षेत्र के कई कॉलोनाइजर को ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए हैं। जिसमें शैलेंद्र सिंह यादव पुत्र श्री राजकुमार यादव शिकोहाबाद को एक एसीएमटी कॉलेज के फ्रंट साइड एनएच-2 के किनारे मौजा रूपसपुर पर करीब 5 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने के विरुद्ध इसे लेकर नोटिस जारी किया है।

इसी क्रम में सुरेंद्र लाल निवासी बड़ा बाजार शिकोहाबाद को आवास विकास कॉलोनी के पास गांव नौशहरा शिकोहाबाद पर करीब 2000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किए जाने के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। इसी तरह आलोक पुत्र लायक सिंह निवासी सिरसागंज को अरांव चौराहा सर्विस रोड एनएच-2 तहसील सिरसागंज पर चार बीघा जमीन पर कच्ची सड़क डालकर भू विभाजन करते हुए अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किए जाने के विरुद्ध डिमोलिशन नोटिस जारी किया है।

30 दिन बाद अवैध प्लाटिंग पर बुल्डोजर चलेगा विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा जारी किए ध्वस्तीकरण नोटिस में आरोपियों को उपरोक्त भू विभाजन एवं अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित समय बीत जाने के बाद अवैध प्लाटिंग के निर्माण पर विकास प्राधिकरण स्वयं बुलडोजर चला देगा। जिसका हर्जा खर्चा संबंधित से वसूल किया जाएगा।

टूंडला से लेकर सिरसागंज तक अवैध प्लाटिंग का खेल जनपद में विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले टूंडला नगर के अलावा, फिरोजाबाद शिकोहाबाद एवं सिरसागंज तक जमीन की अवैध प्लाटिंग किए जाने का खेल लंबे अरसे से चल रहा है। इसके साथ ही जमीन बेचने के कारोबार में लगे लोग विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बगैर अवैध रूप से प्लाटिंग किए जा रहे हैं।

प्राधिकरण की सख्ती का नहीं दिख रहा कोई असर जमीन की अवैध प्लाटिंग के कारोबार में लगे लोगों पर विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही डिमोलिशन की कार्यवाही का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। तमाम विकास प्राधिकरण की से नक्शा पास कराई बगैर जमीन की प्लॉटिंग कर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं।

सपा विधायक बोले रिश्तेदारों की है जमीन
विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए ध्वस्तीकरण नोटिस के संबंध में सिरसागंज सपा विधायक सर्वेश यादव का कहना है कि जिस जमीन को लेकर हमारे नाम से नोटिस जारी हुआ है, वह हमारी रिश्तेदारी में आने वाले लोगों की है। विकास प्राधिकरण ने हमारे नाम से गलत नोटिस जारी कर दिया है।

प्रभारी सचिव विप्रा, राजेंद्र कुमार ने कहा कि बगैर नक्शा पास कराए जमीन की प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। लोगों को चाहिए कि प्लाट खरीदने से पहले उसे जमीन का नक्शा जरूर देखें। नक्शा पास होने पर ही प्लाट खरीदें। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने