रिमांड पर लाये गये अभियुक्त की निशानदेही पर मेंहनाजपुर पुलिस ने तमन्चा किया बरामद

रिमांड पर लाये गये अभियुक्त की निशानदेही पर मेंहनाजपुर पुलिस ने तमन्चा किया बरामद

आजमगढ़। रिमांड पर लाये गये अभियुक्त की निशानदेही पर मेंहनाजपुर पुलिस ने तमन्चा किया बरामद।जमीनी विवाद में 13 अक्टूबर को  पिंटू जयसवाल को लालमऊ वन के पास गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 217/2023 धारा 302 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बनाम 1- योगेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ 2- रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ गई गयी। विवेचना के दौरान अन्य 03 अभियुक्त प्रकाश में आये। जिनके नाम पता क्रमश: 1.सुधीर यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव निवासी भद्रशेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 2. अभियुक्ता प्रियंका यादव पत्नी योगेश यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ  3.नीरज यादव उर्फ बबलू  पुत्र लल्लन यादव निवासी तियरा नेवादा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर है । जिनमें 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है तथा 02 अभियुक्तों ने मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण किया ।

2 दिसंबर को थानाध्यक्ष मेहनाजपुर प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह के माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में अभियुक्त सुधीर यादव पुत्रस्व0 दयाराम यादव निवासी ग्राम भद्रसेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया जो कि दिनांक 17.11.23 को माननीय न्यायालय जनपद गाजीपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। अभियुक्त सुधीर यादव द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर लालमऊ वन के जंगलो की झाडियो मे छिपाकर रखा हुआ हत्या में प्रयुक्त एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर बरामद कराया ।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने