आर्मी के जवान के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, आला अधिकारियों से की शिकायत

आर्मी के जवान के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, आला अधिकारियों से की शिकायत

गाजीपुर। नोनहरा थाने पर एक रिटायर्ड सेना के जवान के साथ सिपाही ने बदसलूकी की है। जवान ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगा।

जानकारी के अनुसार रानीपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी अम्बिका यादव ने 1985 में अपने और भाई के नाम से गांव में ही एक जमीन लिया। यह जमीन बालेश्वर सिंह पुत्र बालगोविन्द सिंह की थी। इस जमीन पर बालेश्वर के बेटों ने फर्जी तरीके से चकबंदी में मुकदमा करा दिया है जिसपर सुनवाई चल रही है। 24 दिसम्बर को बालेश्वर के बेटे ने साजिश के तहत थाने में तहरीर दे दी थी जिसपर एसओ विजय प्रताप सिंह ने उसे बुलाया था। वह अपने भाई के बेटे अवधेश के साथ थाने पर गया जहां उसने एसओ को जमीन से सम्बंधित कागजातों को दिखाया। अम्बिका यादव का आरोप है कि एसओ विजय प्रताप सिंह ने बदसलूकी की। वहीं सिपाही प्रकाश यादव ने डंडे से उसपर प्रहार कर दिया। साथ ही उसका 151 के तहत भी कर दिया। एसओ नोनहरा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित ने एसपी को प्रार्थनापत्र दिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने