जौनपुर। महराजगंज ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार को अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रोहित मिश्र को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। वाराणसी की एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली मच गई।
महराजगंज थाने में मुकदमे के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।
चारो गांव निवासी रोजगार सेवक संतोष मिश्र ने वाराणसी में एंटी करप्शन टीम से अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रोहित मिश्र की शिकायत की थी। आरोप लगाया कि वित्तीय स्वीकृति के लिए दी गईं फाइलों को पास करने के एवज में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने उससे 21 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। उसने उसे घूस देने में असमर्थता जताई तो उसकी फाइलें दबा दी गईं। कई बार आग्रह किए जाने के बाद फाइलें पास नहीं की गईं। वाराणसी की एंटी करप्शन की टीम ने रोजगार सेवक की शिकायत गंभीरता से ली।
एंटी करप्शन टीम ने रोजगार सेवक संतोष मिश्र से कहा कि वह 10 हजार रुपए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रोहित मिश्र को दे। योजना के अनुसार सोमवार को संतोष ने वैसा ही किया। रोहित मिश्र ने ज्योंही 10 हजार रुपए लिए त्योंही एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। करेंसी में लगे केमिकल से उसके हाथ लाल हो गए। घूस लेने के आरोप में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रोहित मिश्र की गिरफ्तारी से ब्लॉक मुख्यालय में खलबली मच गई।साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें