बुआ की बेटी से एक तरफा प्यार में पागल सनकी प्रेमी ने जबरन शादी के लिए पूरे परिवार को दे डाली धमकी,फिर..

बुआ की बेटी से एक तरफा प्यार में पागल सनकी प्रेमी ने जबरन शादी के लिए पूरे परिवार को दे डाली धमकी,फिर..

बलरामपुर। एक सनकी प्रेमी को अपने बुआ की बेटी से एक तरफा प्यार हो गया। प्यार में पागल प्रेमी जबरन शादी करने के लिए परिवार को धमकाने लगा। बात रिश्तों में थी। इस लिए लड़की के परिवार ने समझाने का प्रयास किया। पंचायत बुलाई गई। लेकिन सिरफिरे आशिक के सिर से बुआ के लड़की से एकतरफा प्यार का भूत नहीं उतरा। जिसके बाद पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। पीड़ित पिता ने देहात कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव का रहने वाला महेश जबरन लड़की से शादी करना चाहता है। जब कि लड़की इसका विरोध करती है। पीड़ित पिता ने यह भी कहा कि गावं के प्रधान ने उसे काफी समझाया। वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। आये दिन दरवाजे पर आकर गन्दी- गन्दी गाली गलौज देता है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह घर आकर शादी करने के लिए जान से मारने की धमकी देता है।
पिता बोला- रिश्ते में हम उसके फूफा लगते
पत्रिका से बात करते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी गांव निवासी है। और रिश्ते में हम उसके फूफा लगते है। उसकी बुआ हमारे पाटीदारी में ब्याही है। इस तरह से हम उनके मान (पूज्य) हुए। ऐसे में हमारे लड़की का विवाह उधर नही हो सकता है। आरोपी खतरनाक आदमी है। शराब पीने के बाद घर आकर गाली गलौज देते हुए जानमाल की धमकी देता है। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी जबरदस्ती लड़की से विवाह करना चाहता है।जबकि लड़की इस रिश्ते से नाराज होती है। उसने कहा कि उसे समझाने बुझाने के लिए गांव के संभ्रांत लोगों और प्रधान ने पूरा प्रयास किया। लेकिन वह लगातार बदतमीजी पर उतारु है। पीड़ित पिता के शिकायती पत्र के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गाली गलौज के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने