शादी समारोह में महिला ने तमंचे पर किया डिस्को,पुलिस ने घटना को लिया संज्ञान में,देखे वीडियो

शादी समारोह में महिला ने तमंचे पर किया डिस्को,पुलिस ने घटना को लिया संज्ञान में,देखे वीडियो

सहारनपुर। सोशल मीडिया पर सहारनपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी चिंतिंत कर सकता है. वीडियो एक महिला का है, जो बंदूक के साथ डांस कर रही है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक महिला फिल्मी गाने पर हाथ में तमंचे को लहराती हुई दिखाई दे रही है. वह एक बच्चे के साथ डांस करती भी नजर आ रही है. उसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
हाथ में बंदूक लेकर डांस

मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला हाथ में तमंचा लेकर बच्चे के साथ फिल्मी गाने पर डांस करती नजर आई.वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लेने और जल्द कड़ी कार्रवाई की भी बात कही. वीडियो सहारनपुर के देवबंद का बताया जा रहा है. महिला बिना किसी के डर के तमंचा लहरा रही है. वीडियो 1 मिनट 50 सेकेंड का है. दावा किया जा रहा है कि शादी समारोह में महिला डांस कर रही थी.

सहारनपुर का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला डीजे पर डांस कर रही है. उसका हाथों में एक बंदूक है और साथ में एक बच्चा भी डांस कर रहा है. कुछ देर बाद और भी कई बच्चे डांस करते दिख रगे हैं. महिला ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. मालूम होता है वीडियो किसी शादी फंक्शन का है. इसमें वो हाथों में बंदूक लिए दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. वीडियो पर ढेरों कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. साभार इंडिया. कॉम।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Bobbysingh1239_/status/1734772645953261941?t=RaIZozzYDzjnMqY24SRdzw&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने