ऐसा दर्द भगवान किसी को न दे;महीने भर पहले शादी,2 दिन पहले पति की मौत,फिर हुआ ऐसा..

ऐसा दर्द भगवान किसी को न दे;महीने भर पहले शादी,2 दिन पहले पति की मौत,फिर हुआ ऐसा..

इटावा। जनपद में एक जोड़े की शादी के महज एक महीने बाद ही खुशियां मातम में बदल गईं. यहां एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. नवविवाहिता अपने पति से बिछड़ने का गम सहन नहीं कर सकी.

अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यूपी के इटावा जिले के बकेवर थाना इलाके में लखना गांव से दर्दनाक कहानी सामने आई है. यहां के रहने वाले शेखर गुप्ता की बीते महीने तृप्ति नाम की लड़की से शादी हुई थी. इसके बाद हुई घटना ने पूरा परिवार बर्बाद कर दिया. नवविवाहिता पति की मौत का दुख नहीं झेल पाई और फानी दुनिया ही छोड़ दी. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

युवक का हुआ था एक्सीडेंट
पुलिस ने बताया कि लखना गांव के रहने वाले शेखर गुप्ता का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी दो दिन पहले ही मौत हो गई. इससे परिवार वालों को गहरा सदमा लग गया, लेकिन इस हादसे को मृतक की पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने बुधवार को कमरे में फांसी लगा ली. जब परिवार वालों को पता चला तो उनके होश उड़ गए.

मामले की जांच जारी
घटना का पता चलते ही पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार बेटे की मौत के दुख से ऊबर नहीं पाया था कि अब बहू ने भी खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस का कहना है कि महिला अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी. इसलिए जानलेवा कदम उठाया. मामले की जांच की जा रही है.साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने