जौनपुर। बादशाहपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर स्टेशन के पूर्वी छोर पर बृहस्पतिवार को मालगाड़ी आते ही युवती पटरी पर लेट गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती का शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उक्त स्टेशन के पूर्वी छोर पर सुबह 10 बजे मालगाड़ी जा रही थी। इस दौरान पहले से खड़ी करीब 20 साल की युवती खुदकुशी की नियत से ट्रेन आते ही ट्रेन के आगे लेट गई जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन युवती को विभक्त करते हुए चली गई। मालगाड़ी जाने के बाद युवती के आस पास के लोग पहुंचे तो देखा कि युवती की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है। शव को पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें