भगवान श्री राम ने सुनी अपने मुस्लिम भक्त की पुकार,22 जनवरी को परिवार संग मनाएंगा दिवाली

भगवान श्री राम ने सुनी अपने मुस्लिम भक्त की पुकार,22 जनवरी को परिवार संग मनाएंगा दिवाली

मुजफ्फरपुर। जिले का रहने वाला मुस्लिम युवक पिछले दस महीने से सऊदी अरब में फंसा हुआ था, जो 20 जनवरी को अपने घर वापस आया. घर वापस आने के बाद उसने भगवान राम का धन्यवाद किया.

मुस्लिम युवक ने कहा कि जिस तरह भगवान राम को सालों बाद घर मिला, उसी तरह वह भी महीनों बाद अपने घर वापस आया हूं. साथ ही उसने कहा कि 22 जनवरी को वह अपने घर में दिवाली मनाएगा.

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर भलूरा पंचायत के जोगोलिया गांव के रहने वाला आफताब शेख सऊदी अरब गया और वहां ठगी का शिकार हो गया. इस दौरान वह पिछले दस महीने तक रियाद में नौकरी के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा था. उसने बताया कि जिस कंपनी में वह काम करने गया था, उस कंपनी ने उसे भारत लौटने के लिए इकरार पत्र देने से मना कर दिया. इस वजह से भारतीय दूतावास भी उसे देश आने के लिए वीजा नहीं दे पा रहा था.

इन सब चीजों से परेशान होकर आफताब ने एक वीडियो के जरिए, देश वापस आने की गुहार लगाई. आफताब शेख ने कहा कि उसके पड़ोसी गांव का अरशद नामक युवक उसे डेढ लाख रुपये लेकर दिल्ली के तैमूर नगर से अल-अहमदी कंपनी में मजदूरी करने के लिए भेजा था.

वहीं, एजेंट ने उसे भेज तो दिया लेकिन वहां जाकर उसे कोई काम ना मिला. ना ही खाने-पीने को रुपये दिए. उसने बताया कि
घर से अब तक लाखों रुपए मंगाकर वह जिंदा था. आफताब शेख ने बताया कि वह भारतीय एंबेसी का चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुका है, जिसके बाद उसने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.

आफताब शेख ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्री राम आ रहे हैं. उसी तरह वह भी घर आ गया है. उसने कहा कि जब मैंने भगवान राम की खबर सुनी, तो मैंने भी भगवान से प्रार्थना की कि मुझे भी अपने घर वापस भेज दीजिए. इस पर भगवान ने मेरी सुनी और मुझे सही-सलामत घर भेज दिया. आफताब शेख ने कहा कि वह भी 22 जनवरी को घर में दिया जलाएगा. साभार जी मीडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने