पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने दो किया गिरफ्तार

पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने दो किया गिरफ्तार

जौनपुर । एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा इनकाउंटर स्पेशलिस्ट की टीम के साथ हुई मुठभेड़, जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर, केराकत व खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गोवंशीय पशु को तस्करी हेतु ले लाते समय हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्त, गो-तस्कर तहजीब व आशीष राय घायल व गिरफ्तार, कब्जे से एक पीकप, 4 राशि गोवंशीय पशु , दो देशी तमंचा मय दो खोखा, दो जिन्दा कारतूस. 315 बोर बरामद।

जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम वाहन, संदिग्धों की चेकिंग भुइली तिराहे के पास की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक पीकप वाहन गोवंशीय पशुओं को क्रुरता पूर्वक बांधकर भुइली गोदाम की तरफ से गोड़हरा पुल की तरफ जाती दिखाई दी। मौजूद दोनों टीम के द्वारा उक्त पीकप को टार्च की रोशनी से रोका गया तो पीकप चालक पुलिस वालों पर चढाने का प्रयास करते हुए पीकप लेकर गोडहरा पुल की तरफ भाग चला।

पुलिस टीम द्वारा लोहे के बोर्ड जिसपर भुइली गांगीघाट लिखा है से थोड़ा सा पहले पहुंचकर पीकप को आगे से घेर लिया गया तब तक थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष खेतासराय अपनी टीम के साथ भुइली गोदाम की तरफ से मौके पर पहुंच गये। अपने आप को घिरता देख जल्दी बाजी मे गांगी घाट की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर पीकप वाहन को उतारने की कोशिश की, लेकिन पीकप वही फस गयी। इतने में प्रभारी निरीक्षक केराकत मय हमराह कण्ट्रोल रूम द्वारा प्रसारित सूचना पाकर आ गये।

अपने आप को घिरता देख पीकप में सवार तीन व्यक्ति पीकप से उतर कर भागने लगे। उक्त बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर किया जाने लगा। तब आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष गौरा व खेतासराय अपने सर्विस रिवॉल्वर से फायर किए।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
1.आशीष राय पुत्र ब्रम्हदेव राय निवासी मुर्तजाबाद थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष (घायल)
2. तहजीब पुत्र नसीम अहमद निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष (घायल)
3. बबलू यादव पुत्र अज्ञात निवासी केराकत थाना केराकत जनपद जौनपुर ।(फरार)

मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने