पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश को भूरा को किया गिरफ्तार, लंगड़ाते आए नजर

पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश को भूरा को किया गिरफ्तार, लंगड़ाते आए नजर

बुलंदशहर। ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत स्वाट और अहमदगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देर रात अमदगढ़ पुलिस व स्वाट टीम देहात को सूचना मिली कि लूट में वाछिंत चल रहा इनामी बदमाश भूरा अपने गांव रिवाड़ा से खेलिया की तरफ आ रहा है।

दोनों टीम ग्राम खेलिया कल्यानपुर ईंट भट्टे के पास वाहनों चेकिंग करने लगी।

बदमाश ने पुलिस टीम पर किया फायर

उसी दौरान एक बाइक सामने से आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया गया तो युवक बाइक को तेजी से जंगल की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने बाइक ग्राम दतियानी की और कच्चे रास्ते से भागने लगा। कच्पचे रास्ते पर बाइक फिसल गई और अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान भूरा पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रिवाड़ा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी शिकारपुर में भेजा गया हैं।

बरामद हुआ असलहा

बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, 15 हजार रुपए व बाइक बरामद हुई हैं। बता दें कि भूरा शातिर किस्म का लुटेरा है और एसएसपी श्लोक कुमार ने इसकी गिरफ्तारी को 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। भूरा पर अलग अलग थानों में लूट और चोरी के 14 मुकदमे दर्ज हैं। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने