कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,गड़बड़ी मिलने पर 6 दुकानों का लाइसेंस किया निरस्त

कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,गड़बड़ी मिलने पर 6 दुकानों का लाइसेंस किया निरस्त

आजमगढ़ । जिले में लगातार खाद की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में मानक की पूर्ति न करने वाले खाद की दुकानों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत लगातार दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं। जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद के दुकानों के लाइसेंस के साथ-साथ निर्धारित दरों पर बिक्री के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कई जगह से लगातार शिकायतें आ रही हैं जिनको ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही जिले के किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो इसको लेकर अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं जिससे यदि कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण किया जा सके।

महाराजगंज थाना क्षेत्र की 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित

जिले के कृषि अधिकारी ने महाराजगंज थाना क्षेत्र की खाद की छह दुकानों के रजिस्टर चेक किया जिसमें काफी गड़बड़ी मिली और इसके आधार पर छह दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया। इन दुकानों में आदर्श खाद भंडार हरिश्चंद्र खाद भंडार गौरव फर्टिलाइजर यादव खाद भंडार सुरेंद्र यादव खाद भंडार और बरनवाल खाद भंडार हैं। इसके साथ ही सभी खाद की दुकानदारों को निर्धारित दर पर खाद की बिक्री किए जाने का भी निर्देश दिया है अन्यथा लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने