डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, पशुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की ली जानकारी

डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, पशुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की ली जानकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सोमवार की देर शाम जिला अस्पताल एवं जौनपुर जंक्शन पर बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। साथ ही यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में प्रवास कर रहे खेतासराय निवासी राजकरण ने बताया कि यहां पर खाना एवं रजाई समय से मिल रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। डीएम ने अन्य आश्रितों से भी रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात की। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया किरैन बसेरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, एसडीएम सदर ऋषभ पुंडीर, नगर पालिका परिषद जौनपुर के ईओ पवन कुमार आदि उपस्थित रहे। साभार ए.यू।

डीएम अनुज कुमार झा, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने