JAUNPUR: तेजीबाज़ार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का हुआ स्थानांतरण

JAUNPUR: तेजीबाज़ार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का हुआ स्थानांतरण

संदीप गुप्ता,जौनपुर

तेजीबाज़ार (जौनपुर)। स्थानीय सुभाष चौक पर स्थित महेंद्र सिंह सोवंसी के मकान में बुद्धवार को बड़े ही विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन कर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा तेजीबाज़ार का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजनल मैनेजर शैलेन्द्र कुमार ने फीता काटकर बैंक का उद्घाटन किया।

इस दौरान मकान मालिक डॉ0उपेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया वही महेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि और ब्रांच मैनेजर समीर तिवारी का माल्यार्पन कर स्वागत किया, रिजनल मैनेजर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मेन चौराहे पर ब्रांच सिप्ट हो जाने से बैंक ग्राहकों को अब और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।

इस दौरान मौके पर उपस्थित मैनेजर आशीष कुमार महराजगंज, अजय कुमार मैनेजर धनियामऊ, संजय पटेल बरईपार, तथा तेजीबाज़ार ब्रांच के अभिषेक बहुगुणा, दिव्यांश श्रीवास्तव, सुभ्रा, गुलाबधर पाठक सहित प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह, संदीप गुप्ता पत्रकार, सुधीर सिंह, सतीश चंद्र ऊमर, बृजेश चन्द्र, गणेश, राजनाथ, आकाश मोदनवाल, देवेश, दिलीप, सन्तोष, अजय सिंह, राकेश सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने