क्या आप इस महिला की असल उम्र का लगा सकते अंदाजा?99 प्रतिशत लोग नही दे पाते सही जवाब

क्या आप इस महिला की असल उम्र का लगा सकते अंदाजा?99 प्रतिशत लोग नही दे पाते सही जवाब

अजब गजब। दुनियां में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें देखकर उनकी असल उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कुछ लोग अपने रंग-रूप की वजह से तो कुछ अपनी फिटनेस की वजह से दूसरों को धोखा देते हैं. ऐसी ही एक महिला इंग्लैंड की रहने वाली है जिसे देखकर उसकी असल उम्र का पता ही नहीं चल पाता.

वो इसलिए क्योंकि उसे जिम जाने का इतना शौक है कि उसने युवतियों की तरह अपने फिजीक को बना लिया है. अगर हम आपसे पूछें कि क्या आप इस महिला (Elderly woman bodybuilder) की असल उम्र का अंदाजा लगा सकते हैं, तो हमारा दावा है कि 99 प्रतिशत लोग सही जवाब देने में फेल हो जाएंगे.

डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार विरल के पार्कगेट में रहने वाली जेन वुडहेड (Jane Woodhead) ने ब्रिटिश बिकिनी एथलीट चैंपियनशिप को जीतकर उन लोगों की बोलती बंद कर दी है, जो समझते हैं कि उनके उम्र के लोगों को हर चीज से सन्यास लेकर भक्ति में मन लगाना चाहिए. अगर अभी भी आप उनकी तस्वीर देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाए तो चलिए हम बता देते हैं. ये महिला 52 साल (52 year old woman bodybuilder) की है.

50 साल की उम्र में कर रहीं बॉडी बिल्डिंग
जी हां, इसने जो खिताब जीता है, वो 50 साल से ऊपर के वर्ग में जीता है. उसे देखकर कोई नहीं बता सकता कि उसकी असल उम्र क्या है. महिला का जिम रूटीन जानकर लोग हैरान हो जाते हैं. जेन ने बताया कि वो कभी भी बहुत मोटी नहीं थीं, पर वो अपने वजन से परेशान थीं. कई बार उसे कम करने के दौरान वो जिम में बैठकर रो भी चुकी थीं. सिर्फ 5 महीनों में उन्होंने अपना वजन 62 किलो से कम कर के 52 किलो कर लिया है. आप सोच रहे होंगे कि महिला ने इस उम्र में अपने वजन को इतना कम कैसे किया और अब वो इतनी फिट कैसे रहती हैं!

इस तरह खुद को रखती हैं फिट
उन्होंने बताया कि वो हर दिन 15 से 20 हजार कदम चलती हैं. हफ्ते में सातों दिन जिम जाती हैं. वो सुबह साढ़े 5 बजे तक उठ जाती हैं और जिम चली जाती हैं. उसके बाद वो अपने काम पर जाती हैं. जेन यूके कंज्यूमर पीआर डायरेक्टर के पद पर काम करती हैं. वो लो कार्ब डायट लेती हैं. उनका कहना है कि पतलने होकर वो खुद को बहुत मोटिवेटेड मेहसूस करती हैं, साथ ही उनके अंदर आत्मविश्वास भी आ गया है. डेली स्टार के मुताबिक उनके माता-पिता की मौत हो चुकी है, पर वो जानती हैं कि ऊपर से जब उनके माता-पिता उन्हें देखते होंगे, तो उनकी सफलता पर खुश होते होंगे. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने