पुलिस के सख्त तेवर से अपराधियों में खौफ;तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी थाने पहुंचकर अपराध न करने की ली शपथ

पुलिस के सख्त तेवर से अपराधियों में खौफ;तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी थाने पहुंचकर अपराध न करने की ली शपथ

जौनपुर। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए क्षेत्र के तीन हिस्ट्रीशीटर मंगलवार को सिंगरामऊ थाने में पहुंच कर भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र दिया।

पुलिस के सख्त तेवर से अपराधियों में खलबली मच गई है।
कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी सौरभ सिंह, अरविंद मिश्रा व नौशाद हुसैन ने अपने क्षेत्र में रामाकांत दुबे निवासी ग्राम सिंघावल, नन्हे उर्फ नरेंद्र बहादुर सिंह निवासी महमूदपुर एवं नागेंद्र तिवारी निवासी इनामीपुर थाना सिंगरामऊ को थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तरुण श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत कर शपथ पत्र दिलाई। तीनों हिस्ट्रीशीटर भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करेंगे और न ही किसी अपराध में इनकी संलिप्तता रहेगी। आगे समय-समय पर थाने से बुलाने पर उपिस्थत होने की बात कबूली।
इस बाबत बाबत थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी कार्रवाई के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया गया है। जिससे यह अपराधी भविष्य में किसी प्रकार की गतिविधि में न शामिल हो सके। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने