Azamgarh: सुदेश कुमार सिंह बने थाना प्रभारी मेहनाजपुर,अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता

Azamgarh: सुदेश कुमार सिंह बने थाना प्रभारी मेहनाजपुर,अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता

आजमगढ़। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बुधवार को कई थानाध्यक्षों का कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, वही क्राइम ब्रांच के सुदेश कुमार सिंह को थाना मेहनाजपुर का चार्ज दिया है।

कप्तान ने राजेश कुमार को मुबारकपुर थाने से पुलिस लाइन से गैर जनपद स्थानान्तरण, निहार नंदन कुमार को फूलपुर से मुबारकपुर, शशि चंदन चौधरी को रानी की सराय से थाना फूलपुर, प्रदीप कुमार मिश्रा को मेहनाजपुर से रानी का सराय, संजय कुमार पाल को रौनापार से कप्तानगंज, विजय प्रकाश मौर्य को कप्तानगंज से  रौनापार, बसंतलाल को बिलरियागंज से गंभीरपुर, विनय कुमार सिंह को गंभीरपुर से बिलरियागंज, प्रदीप कुमार को तबहरपुर से तरवां, रामप्रसाद बिंद को मॉनिटरी सेल।

वर्जन: सुदेश कुमार सिंह थाना प्रभारी मेहनाजपुर इसके पूर्व वाराणसी, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़ समेत कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की है और थाने का जायजा लिया है ।क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता।
क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही मैं इस थाने पर कुछ दिनों तक कार्य कर चुका हूं इसलिए यहां के बारे में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त हैं।

सुदेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मेहनाजपुर 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने