जौनपुर की एक और बेटी ने फहराया परचम,UPPCS परीक्षा में हासिल किया 3rd रैंक

जौनपुर की एक और बेटी ने फहराया परचम,UPPCS परीक्षा में हासिल किया 3rd रैंक

जौनपुर। करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान। ये कहावत चरितार्थ किया है जौनपुर की बेटी रंजना शुक्ला ने।

जौनपुर की रंजना शुक्ला को UPPCS में 3rd रैंक रैंक मिली है। रंजना शुक्ला ने तिसरे प्रयास में सफलता हासिल की। रंजना शुक्ला दाउदपुर ऊदपुर गेल्हवा निवासी सुरेंद्र शुक्ला की बेटी है। उनके पिता रिटायर सब इंस्पेक्टर है।

रंजना की प्रारंभिक शिक्षा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली से किया है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय में की है। रंजना की इस सफलता से घर में बधाई का तांता लगा हुआ है। रंजना शुक्ला ने पीसीएस की तैयारी प्रयागराज से की है। उसने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।

रंजना शुक्ला, फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


English Version:👇


Jaunpur: Ranjana Shukla of Jaunpur has got 3rd rank in UPPCS.  Ranjana Shukla achieved success in the third attempt.  Ranjana Shukla is the daughter of Surendra Shukla, resident of Daudpur Oodpur Gelhwa.  His father is a retired sub inspector.

Ranjana did her primary education from New Standard Public School, Rae Bareli.  Did his graduation from Allahabad University.  There is a flood of congratulations at home due to this success of Ranjana.  Ranjana Shukla has prepared for PCS from Prayagraj.  He gave the credit of success to his parents and teachers.

रंजना शुक्ला, फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने