जौनपुर। मतदान का निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की एक विधि है जिसके द्वारा कोई समूह (जैसे कोई निर्वाचन क्षेत्र या किसी मिलन में इकट्ठे लोग) विचार-विनिमय तथा बहस के बाद कोई निर्णय ले पाते हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
इसी को लेकर मां सरस्वती देवी विद्यालय के बच्चों ने 25 जनवरी को मतदान दिवस के दिन मतदान की महता का संदेश लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया और शपथ ली। बच्चे अपने परिवार में जाकर सबको मतदान के लिए जागरूक करेंगे इसके लिए आकर्षक स्लोगन की सीख दी गई जिसे बच्चे अपने परिजनों व पड़ोस तक लयबद्ध करेंगे।
सभी मतदान करें, सही मतदान करें,मतदान से मत घबराओ, नागरिकता का फर्ज निभाओ, स्वस्थ लोकतंत्र की क्या पहचान, अधिक से अधिक व्यक्ति करें मतदान जैसे आकर्षक स्लोगन बच्चों के मुख से गलियों में गूंजेगी।बच्चों को आकर्षक स्लोगन की सीख देने में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका अहम रही।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें