जौनपुर। यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते, यत्र तु एताः न पूज्यन्ते तत्र सर्वाः क्रियाः अफलाः (भवन्ति) ।
जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं। ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रहा है जौनपुर के इस बेटी पर।
![]() |
स्वेता अपने परिवार के साथ |
जौनपुर जनपद के प्रख्यात विद्यालय तिलकधारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह(SP SINGH)की सुपुत्री श्वेता सिंह ने PCS 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त किया।
स्वेता ने महिला श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त कर SDM (डिप्टी कलेक्टर) बनी। जौनपुर जिले के जाम गांव निवासी स्वेता की प्रारंभिक पढ़ाई हरिहर सिंह एवं इंटर की पढ़ाई सेंट जॉन्स एवं स्नातक की पढ़ाई टीडी कॉलेज से किया।
स्वेता सिंह ने पहले ही अटेंप्ट में इस कामयाबी को हासिल किया। स्वेता भाई बहन में सबसे बड़ी है और दो छोटे भाई बहन हैं।
इस कामयाबी की श्रेय उन्होंने अपनी मां सुनीता और पिता एसपी सिंह के साथ साथ जमुआही डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ शिवलोचन सिंह को दिया।
उसके कामयाबी की खबर लगते ही क्षेत्र समेत तमाम जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
![]() |
श्वेता सिंह ने PCS 2023, रैंक 11 |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें