आजमगढ़। जिले के कप्तान अनुराग आर्य ने जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एक बार फिर चलाया तबदला एक्सप्रेस जिसमें कई थानाध्यक्ष को किया इधर से उधर।
ऊसी क्रम में निरीक्षक राजेश कुमार को मुबारकपुर थाने से पुलिस लाइन से गैर जनपद स्थानान्तरण, निहार नंदन कुमार को फूलपुर से मुबारकपुर, शशि चंदन चौधरी को रानी की सराय से थाना फूलपुर, प्रदीप कुमार मिश्रा को मेहनाजपुर से रानी का सराय, सुदेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच से थाना प्रभारी मेहनाजपुर बनाया, संजय कुमार पाल को रौनापार से कप्तानगंज, विजय प्रकाश मौर्य को कप्तानगंज से रौनापार, बसंतलाल को बिलरियागंज से गंभीरपुर, विनय कुमार सिंह को गंभीरपुर से बिलरियागंज, प्रदीप कुमार को तबहरपुर से तरवां, रामप्रसाद बिंद को मॉनिटरी सेल।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें