लखनऊ। शराब के लिए रुपये देने पर एक युवक ने डालीगंज में बीच सड़क पर पत्नी पर कैंची से ताबड़तोड़ वार किए। पत्नी खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इसके बाद वह धमकाते हुए भाग निकला।
बीते माह भी युवक ने पत्नी का गला दबाया था। जान से मारने की कोशिश की थी। महिला ने हसनगंज थाने में शिकायत भी की थी। आरोप है कि पुलिस ने पारिवारिक मामला बताकर टाल मटोल किया और फिर समझौता करा दिया था।
जानलेवा हमला दोबारा होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घायल महिला मनकामेश्वर मंदिर के पास बरौलिया मुहल्ले की रहने वाली सुमन निषाद है। सुमन को ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
सुमन के बेटे राहुल ने बताया कि उसके पिता ब्रिजमोहन निषाद शराब के लती है। वह कोई काम धंधा नहीं करते। रविवार सुबह मां से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहे थे। मां ने रुपये नहीं दिए और वह सब्जी लेने चली गई। कुछ दूर पार्क के पास मां ठेले से सब्जी खरीद रही थी। पिता ब्रिजमोहन पहुंचे और कैंची से उनके गले, सीने और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए। जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े पिता भाग निकले।
मां को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। कई बार हसनगंज थाने में शिकायत की पर पुलिस ने टाल मटोल कर टरका दिया। पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो मां पर यह हमला न होता। इंस्पेक्टर हसनगंज ब्रजेश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा। पहले यह लोग आपस में समझौता कर लिए थे। पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप निराधार है। आरोपित ब्रिजमोहन को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें