रोहित चौबे, जौनपुर
जौनपुर। केराकत तहसील के जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नहोरा में बनी ग्राम पंचायत की गौशाला में आए दिन गाय भूंख से तड़प तड़प कर मर रही हैं। गौशाला की देखभाल कर रही केयर टेकर राजेश चौबे पर पर चारा न देने व गौशाला में कोई व्यवस्था न करने का आरोप लगा है।
ग्राम प्रधान ऋषिराज यादव गौशाला पर जाकर फोटो खींचकर डालते हैं यहां पर सब कुछ सही है जो की सरासर झूठ है।
वीडियो में आप देख सकते हैं इन बेजुबान जानवरो का क्या हाल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाय माता का पूजा अर्चना करते हैं वही दूसरी तरफ कुछ लोग गाय माता के साथ इस तरह के कृत्य कर रहे हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
देखे ये वीडियो 👇
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1748148774265078158?s=19
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें