Jaunpur: गैर इरादतन हत्या के मामले में ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

Jaunpur: गैर इरादतन हत्या के मामले में ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

जौनपुर । मीरगंज क्षेत्र अदारी गांव के प्रधान समेत चार परिजनों पर मीरगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को एक व्यक्ति की विवाद के दौरान हुई मौत में प्रधान व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगा है।

इस मामले में पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
अदारी गांव में मंगलवार को किसान विसुन पाल (58)व प्रधान चंद्रसेन गिरी के बीच जल निगम की पाइप बिछवाने को लेकर विवाद हो गया। विसुन पाल पाइप बिछाने से मना कर रहे थे। इसी बीच गिरने से विसुन पाल घायल हो गए, उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए डेढ़ घंटे तक बंधवा बाजार में शव रखकर चक्का जाम कर दिया। अधिकारियों व पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ था। पुलिस ने विसुन पाल की पत्नी शांति देवी की तहरीर पर अदारी गांव निवासी ग्राम प्रधान चंद्रशेन गिरि, उनके भाई चंद्रभान गिरि, चंद्रशेखर गिरि, पिता राम आसरे गिरि पर मारपीट व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक का कहना है कि मृतक के पत्नी की तहरीर पर प्रधान व उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने