टैक्टर और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत में घायल महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

टैक्टर और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत में घायल महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास पांच दिन पूर्व टैक्टर और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत में घायल महिला की इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंगलवार को शव पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों के रोने- बिलखने से चीख- पुकार मच गई।
बीते 12 जनवरी को अलिमापुर निवासी सोनी देवी (35) पति गुलाब के साथ बाइक से बाजार के बाद घर जा रही थीं। रामपुर गांव के पास ट्रैक्टर से हुई भिड़ंत में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जबकि पति को हल्की चोटें आई थी। परिजन उनका उपचार लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में करा रहे थे, जहां मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। संवाद

ट्रैक और मैजिक की हुई भिड़ंत
बिरनो। थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी पर मंगलवार को ट्रक और मैजिक की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। संयोग रहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर थाने आई और विधिक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने