जौनपुर: जनपद वासियों को मिलेगा बेहतर स्वाथ्य सुविधा,जल्द मिलेंगे चार आयुर्वेदिक अस्पताल

जौनपुर: जनपद वासियों को मिलेगा बेहतर स्वाथ्य सुविधा,जल्द मिलेंगे चार आयुर्वेदिक अस्पताल

जौनपुर। आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द ही चार अस्पताल भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इन अस्पतालों के क्रियाशील हो जाने से आयुर्वेद पैथी से कई जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।

किराए पर चले रहे यह अस्पताल अब अपने निजी भवनों में चलने लगेंगे।
जिले में कुल 36 आयुर्वेदिक अस्पतालों का संचालन हो रहा है। इसमें से सात अस्पताल किराए के भवन में चल रहे थे। इस कारण इनमें सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। विभाग का अपना निजी भवन हो जाने पर इनमें सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। 30-30 लाख रुपये की लागत से अस्पताल भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।

इन अस्पतालों का निर्माण कार्य हुआ पूरा
जौनपुर। महराजगंज ब्लाक के भगवानपुर, जलालपुर के फाउपुर, थानागद्दी के रतनूपुर, केराकत के अकबरपुर में आयुर्वेदिक के नए अस्पताल भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन अस्पताल भवनों को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है। कार्य डेढ़ साल से चल रहा है, विभाग का दावा है कि जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रामपुर ब्लाक के सुलतानपुर, करौंदीकला और सरायख्वाजा में बन रहे तीन अस्पतालों का निर्माण कार्य करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा होते ही यह भवन भी विभाग को हैंडओवर हो जाएंगे।

जिले में बन रहे आयुर्वेदिक अस्पतालों में सामान्य के साथ पंच कर्म, षटकर्म, शल्य, योग थेरेपी व यूनानी के साथ विभिन्न प्रकार की वैकल्पिक चिकित्सा शुरू होगी। एक अस्पताल के निर्माण पर करीब 30 लाख खर्च किया जा रहा है।
- डाॅ. कमल, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने