शादी का रिश्ता तय होने पर मंगेतर युवती को ले गया घुमाने,महज दहेज के खातिर तोड़ा रिश्ता

शादी का रिश्ता तय होने पर मंगेतर युवती को ले गया घुमाने,महज दहेज के खातिर तोड़ा रिश्ता

पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र में शादी का रिश्ता तय होने के बाद युवती को उसका मंगेतर घुमाने ले गया। उसके साथ छेड़छाड़ की। बाद में दहेज की खातिर रिश्ता तोड़ दिया गया। युवती के पिता और भाई जब बात करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घर से धक्का देकर भगा दिया।

युवती ने मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

युवती की शादी का रिश्ता बरेली के थाना इज्जतनगर की बसंत बिहार कॉलोनी निवासी सुमित मिश्रा से तय हुआ था। 24 नवंबर को रोक की रस्म पूरी हुई। 15 जनवरी को सगाई और 18 अप्रैल को शादी होना तय हुआ। शादी तय होने के बाद सुमित अपनी मंगेतर के साथ 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक राजस्थान और मथुरा-वृंदावन घूमता रहा।

दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ा रिश्ता
युवती का आरोप है कि इस दौरान सुमित ने उसके साथ गलत हरकतें और छेड़छाड़ की। बाद में दहेज की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर तय रिश्ता तोड़ा जा रहा है। गलत हरकतों के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी रिकार्डिंग युवती के पास है। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता व उसके परिजनों के मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए।

युवती के पिता और भाई बात करने उसके घर गए तो सुमित के परिजनों ने बात नहीं की और धक्का देकर घर से भगा दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुमित मिश्रा, उसके पिता राजेश मिश्रा, मां और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने