दूध लेने गए बालिका का अश्लील वीडियो दिखा कर रेप,पुलिस ने ट्रेन से आरोपी को दबोचा

दूध लेने गए बालिका का अश्लील वीडियो दिखा कर रेप,पुलिस ने ट्रेन से आरोपी को दबोचा

नापासर । नापासर थाना इलाके में सोमवार रात को घर से दूध लेने गई सात वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने बलात्कार किया। बालिका दो घंटे तक घर नहीं आई,तो परिजन चिंतित हुए। रात करीब साढ़े सात बजे बालिका रोते हुए घर आई और परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं नापासर पुलिस ने सादुलपुर पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रेन से दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

नापासर एसएचओ संदीप बिश्नोई ने बताया कि पीडि़ता के बयान के मुताबिक, आरोपी की पहचान सींथल निवासी मोहित कुमार पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई, जो उसे उसे बहला-फुसला कर सुनसान बाड़े में ले गया था और वहां उसके साथ बलात्कार किया। उसने मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाए। आरोपी ने घर में इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बलात्कार के बाद आरोपी उसे वहां छोड़कर भाग गया। उसे जब पुलिस कार्रवाई की भनक लगी, तो वह ट्रेन से भाग गया।

एसपी पहुंची नापासर, टीम को भेजा सादुलपुर

वारदात का पता चलने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम देर रात को नापासर थाने पहुंचीं। पीडि़ता और उसके परिजनों से मिलीं। एक टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए भेजा। पुलिस को इसी बीच आरोपी के दिल्ली जाने वाली ट्रेन में जाने की जानकारी मिली, तो चूरू पुलिस अधीक्षक एवं सादुलपुर पुलिस को सूचित किया।

सीट पर दुबका बैठा मिला

ट्रेन सादुलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही डीएसपी इस्लाम खान के नेतृत्व में पुलिस टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के सादुलपुर प्लेटफार्म पर पहुंचते ही डिब्बों की जांच की गई, तो आरोपी मोहित कुमार सीट पर दुबक कर बैठा मिला। सादुलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नापासर पुलिस को सूचना दी।

डीएसपी खान को प्रशंसा पत्र, जवानों को नकद इनाम

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रशंसा-पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया। डीएसपी इस्लाम खान को प्रशंसा-पत्र, एएसआई प्रदीप कुमार 1200, हवलदार सुनील कुमार, सिपाही पवन कुमार ,कुलदीप ,सुरेश कुमार संदीप कुमार ,महेंद्र कुमार, अमर सिंह, राकेश कुमार को 1100-1100 रुपए का नकद इनाम दिया।

केस ऑफिसर स्कीम में लेकर करेंगे काम

बलात्कार की शिकार बालिका का मेडिकल कराया गया है। नापासर थाने में बलात्कार व पोक्सो में मामला दर्ज किया गया है। मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर काम करेंगे, ताकि पीडि़त को जल्द न्याय मिले और आरोपी को सजा।तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक। साभार पत्रिका।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने