राजकुमार बेनबंशी,जौनपुर
जौनपुर । जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही पहुंचते ही पहुंचते एक महिला ने 102 एम्बुलेंस में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। आपको बताते चलें कि प्रीति वर्मा उम्र 28 वर्ष पत्नी मनीष वर्मा निवासी गांव हरिपुर भिटवां की प्रसव पीड़ा से थी कि उनके परिजनों ने तत्काल 102 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर 102 गाड़ी नंबर UP 32 EG1201 चालक रामनरायण ने फौरन हरीपुर गांव पहुंच कर जच्चा व उनके परिजनों को बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के लिए चल पड़े जैसे ही एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची थी की महिला ने एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। आपको बता दें कि परिजनों व डाक्टरों के मदद से यह सफलता प्राप्त हुई। वहीं परिजनों ने पुरे अस्पताल के डाक्टरों की सराहना की ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें