अलीगढ़ । बुलंदशहर के एक व्यक्ति की पत्नी का 15 दिन पहले अपहरण हो गया। डेढ़ माह पहले उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी को मायके से ससुराल ले जाते समय क्वार्सी चौराहे से तीन लोग उसकी पत्नी को कार में खींचकर ले गए।
एसएसपी के आदेश पर आगरा के परिवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
23 नवंबर को हुई थी शादी
बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के टुंडा खेड़ा छोटा निवासी जुगेंद्र सिंह हरियाणा के रेवाड़ी में एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उनकी शादी 23 नवंबर 2023 को आगरा के थाना किरावली क्षेत्र की युवती से हुई थी। तीन जनवरी को जुगेंद्र रेवाड़ी से आगरा स्थित ससुराल गए। पांच जनवरी को पत्नी को साथ लेकर घर लौट रहे थे।
जबरन गाड़ी में खींचकर ले जाने का आरोप
शाम करीब छह बजे क्वार्सी चौराहे पर खड़े होकर गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी पत्नी के पेट में दर्द होने लगा। वह दवा लेने के लिए पास के ही मेडिकल स्टोर में गए। लौटकर आए तो उनके सामने किरावली क्षेत्र के ही गजेंद्र सिंह चौहान, उनके पिता सुरेश व माता कुंता उसे कार में खींचकर ले जाने लगे।
विरोध किया तो आरोपितों ने जुगेंद्र से गालीगलौज कर दी। साथ में पत्नी के आभूषण के अलावा मोबाइल व कपड़े भी लूट ले गए। पुलिस ने मामले में सुनवाई नहीं की। इसके बाद एसएसपी से शिकायत की गई। इंस्पेक्टर सुभाष बाबू कठेरिया ने बताया कि गजेंद्र, कुंता व सुरेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। युवती की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरे भी दिखवाए जा रहे हैं। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें