अवैध रिश्ते से नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,चचेरे भाई से इश्क लड़ा बैठी थी पत्नी..

अवैध रिश्ते से नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,चचेरे भाई से इश्क लड़ा बैठी थी पत्नी..

नोएडा। एक शख्स ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के चचेरे भाई की हत्या कर डाली. वो भी इसलिए क्योंकि उसे शक था कि उसकी बीवी का चचेरे भाई के साथ अफेयर है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों से पूछताछ जारी है.

पुलिस को 12 जनवरी को इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के ककराला पुस्ता के पास ग्रीनबेल्ट में एक शव मिला था. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान विपिन कुमार अजयपाल के रूप में हुई थी. उसकी गर्दन के आसपास चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की.

जांच के बाद पुलिस ने विपिन कुमार के बहनोई जॉनी सिंह और उसके दोस्त श्यामवीर बंजारा को हिरासत में लिया, जो दोनों नोएडा में एक ही निजी कंपनी में काम करते हैं.' पूछताछ के दौरान, बुलन्दशहर जिले के रहने वाले जॉनी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और साले के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण उनके बीच पहले भी झगड़े होते थे. इसी कारण उसने श्यामवीर की मदद से विपिन कुमार की हत्या कर डाली.

पुलिस ने जब उनसे पूछा कि तुम लोगों ने हत्या को अंजाम कैसे दिया? इस पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विपिन को ड्रिंक करने के बहाने से घर में बुलाया. फिर जब उसे नशा होने लगा तो दोनों ने मिलकर विपिन का रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली. फिर शव को उनके किराए के आवास से दूर ग्रीनबेल्ट में फेंक दिया.

सहायक पुलिस आयुक्त सुमित शुक्ला ने बताया कि पीड़ित विपिन कुमार अजयपाल, जॉनी सिंह की पत्नी का चचेरा भाई था. शुक्ला ने कहा, 'दंपति की शादी एक साल पहले हुई थी और जॉनी ने दावा किया था कि उसने पहले भी एक से अधिक बार अजयपाल और उसकी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा था. साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने