जौनपुर। प्रदेश की सरकार का सभी प्रसाशनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को साफ संदेश है कि वह पत्रकारों के साथ मित्रवत व्यवहार कर उनके हितों का संरक्षण करें. लेकिन कुछ सरकारी नुमाइंदे अपनी निजी खुन्नस निकालने के लिए पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
इसी को लेकर TTN 24/टाइम टीवी एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश ने डीएम अनुज कुमार झा, एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा, एसपी ग्रामीण से मिलकर पुलिसिया उत्पीड़न के सम्बंध में अवगत कराया।
जनपद में कई ऐसे मामले आए दिन देखने को मिलता है जहा कई सरकारी अफसरों द्वारा निजी खुन्नस निकालने के लिए व खबर से बौखला कर गुंडा एक्ट अधिनियम की नोटिस भेजवाई गई है. बल्कि पत्रकार के द्वारा लगातार समाज हित के लिए कार्य किया जाता है व भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध, अपराध संबंधी घटनाओं को प्रकाशित कर शासन प्रशासन व सरकार तक आम जनमानस की आवाज को पहुंचाया जाता है. लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा केवल मानसिक रूप से परेशान करने के लिए फर्जी, मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए पत्रकारों की कलम का गला घोटा जा रहा है.
श्री सिंह ने बताया कि अगर प्रशासन ऐसे निर्भीक कलमकारों को परेशान करता रहेगा तो आम जनमानस को पत्रकार की कलम से न्याय कैसे मिल पाएगा. सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर फर्जी कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की हैं. इस दौरान जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, दिनेश तिवारी, डॉक्टर रमेश सिंह, डॉक्टर अंजना सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें