आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद ग्राम सभा के टोटहवा गांव में मामूली विवाद में भतीजे ने चाची को लोहे के रॉड से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया.Murder के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया.
Police शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित भतीजे की गिरफ्तारी में जुट गई.
टोटहवा निवासी शिवकुमार का पुत्र अमित निषाद Friday को अपने जनसेवा केंद्र पर बैठा था कि तभी उसकी चाची साफी देवी व रीता पत्नी राजकुमार के बीच मामूली कहासुनी शुरू हो गई. अमित अपनी दुकान से लोहे की राड लेकर निकला और पीछे से अपनी चाची साफी देवी के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित अमित मौके से फरार हो गया. परिजन गंभीर रूप से घायल महिला के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से सम्बन्धित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं, जिसकी जांच स्थानीय Police कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सगड़ी विजय कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. उसकी गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं. स्थलीय निरीक्षण के लिए फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. साभार यूके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें